
Bihar board 12th Result Science Topper List: बिहार बोर्ड ने 12वीं रिजल्ट के साथ-साथ टॉपरों की लिस्ट भी जारी कर दी है. तीनो स्ट्रीम के टॉपरों की लिस्ट जारी कर दी है. साइंस पेपर में प्रिया जायसवाल ने टॉप किया है. बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स में वैशाली की अंकिता कुमारी और साकिब ने टॉप किया है. पूरे राज्य में प्रिया जायसवाल (पश्चिम चंपारण) ने 484 अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं आकाश कुमार (अरवल) ने 480 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं पटना के रवि कुमार 478 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
Bihar Inter साइंस टॉपर
- प्रिया जयसवाल 484 नंबर हासिल किए हैं.
- आकाश कुमार को 480 अंक मिले हैं
- रवि कुमार को 478 अंक मिले हैं.
- अनुप्रिया 477 नंबर मिले हैं.
- प्रशांत कुमार को 477 अंक मिले है.
- अतुल कुमार मौर्य को कैमूर को 476 अंक मिले
- अंकित कुमार को 476 अंक मिले
आर्ट्स टॉपर
- अंकिता कुमारी वैशाली 473 मार्क्स और 94.61 प्रतिशत
- शाकिब शाह बक्सर 473 नंबर हासिल किए और 94.61 प्रतिशत
- अनुष्का कुमारी मुजफ्फरपुर 471 नंबर हासिल कि हैं
- रोकैया फातिमा बेगुसराय 471 मार्क्स
- आरती कुमारी 470 नंबर
- सानिया कुमारी 470 नंबर
- अंकित कुमार 470 नंबर
टॉपरों के मिलेगा ये इनाम
बिहार बोर्ड 12वीं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को सरकार की तरफ से लाखों नकद मिलते हैं. पहला स्थान लाने वाले टॉपर को 2 लाख रुपये मिलेंगे. पहले ईनाम के तौर पर 1 लाख रुपये ही मिलता था.दूसरे टॉपर को डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे. पिछले साल तक 75,000 रुपये ही मिलता था.तीसरा स्थान लाने वाले टॉपर को 1 लाख रुपया दिया जाएगा. पहले 50,000 रुपये ही मिलता था.चौथे से दसवें स्थान पर आने वाले टॉपर्स को 30,000 रुपये मिलेंगे. इनकी ईनाम राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें-बिहार बोर्ड 12वीं के टॉपर्स को मिलेगा इस साल दोगुना ईनाम, रिजल्ट NDTV पर चेक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं