विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2021

BSE Odisha 10th Result: जारी हुए रिजल्ट, 97.89% छात्र हुए पास

ओडिशा बोर्ड ने कक्षा कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं वह माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ओडिशा (BSE) की आधिकारिक वेबसाइट्स - bseodisha.ac.in और bseodisha.nic.in पर जाकर कक्षा 10वीं के परिणाम देख सकते हैं.

BSE Odisha 10th Result: जारी हुए रिजल्ट, 97.89% छात्र हुए पास
BSE Odisha 10th Result: जारी हुए रिजल्ट, 97.89% छात्र हुए पास
नई दिल्ली:

BSE Odisha 10th Result: ओडिशा बोर्ड ने कक्षा कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं वह माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ओडिशा (BSE) की आधिकारिक वेबसाइट्स - bseodisha.ac.in और bseodisha.nic.in पर जाकर कक्षा 10वीं के परिणाम देख सकते हैं.

इस साल BSE कक्षा 10 की परीक्षा के लिए पांच लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था. छात्र रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके अपने ओडिशा बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम देख सकते हैं.

इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में 97.89 फीसदी रेगुलर छात्रों ने  क्वालिफाई किया है, वहीं 88 फीसदी एक्स-रेगुलर स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

बोर्ड ने कहा कि 5,945 स्कूलों में इस साल 100 फीसदी छात्रों ने 10वीं पास की है.  यह "रिकॉर्ड परिणाम" है, बोर्ड के एक अधिकारी ने परिणाम की घोषणा करते हुए कहा, बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र 5 जुलाई से बाद में होने वाली ऑफलाइन परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे.

छात्र BSE ओडिशा बोर्ड के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा indiaresults.com और examresults.net सहित कुछ निजी पोर्टलों पर देख सकते हैं.


BSE Odisha Matric result: डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक

Odisha HSC result 2021

Odisha Madhyama Sanskrit Result 2021

Open School result 2021

BSE Odisha Matric Result 2021: कैसे चेक करें रिजल्ट

रिजल्ट 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in और bseodisha.nic.in पर जाएं.  

रिजल्ट 2- 'result link' लिंक  पर क्लिक करें.

रिजल्ट 3- मांगी गई जानकारी भरें.

रिजल्ट 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

रिजल्ट 5- इसे डाउनलोड कर लें.

रिजल्ट 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

पिछले साल, मैट्रिक परीक्षा में कुल 5,34,843 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 5,33,831 छात्रों के लिए परिणाम घोषित किया गया था.  नियमित छात्रों का पास प्रतिशत 79.71 प्रतिशत रहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com