विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2017

BPSC भर्ती 2017: 24 मार्च से शुरू होगी न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा

BPSC भर्ती 2017: 24 मार्च से शुरू होगी न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा
नई दिल्‍ली: बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन ने न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए एग्‍जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. न्यायिक सेवा के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 मार्च, 2017 से 28 मार्च, 2017 तक किया जाएगा. हर दिन दो शिफ्ट में एग्‍जाम होगा. प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को ही मुख्‍य परीक्षा में बैठने की इजाजत दी जाएगी. मुख्‍य परीक्षा के लिए अप्‍लाई करने वाले उम्‍मीदवरों को अलग से एप्‍लीकेशन फॉर्म भरना होगा जो आयोग की वेबसाइट पर उपलब्‍ध है.

आवेदन फार्म और न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के लिए शुल्क भुगतान के लिए बैंक चालान आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. आपका एप्‍लीकेशन फॉर्म अंतिम डेट पर शाम 5 बजे से पहले आयोग के ऑफिस पहुंच जाना चाहिए.
BPSC न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड या हॉल टिकट परीक्षा से एक हफ्ते पहले जारी करेगा. यह एडमिट कार्ड आपके न तो पोस्‍ट किया जाएगा और न ही ईमेल, आपको अपना एडमिट कार्ड कमिशन की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा.

ये रहा शेड्यूल
March 24, 2017 - General Hindi (पहली शिफ्ट), General English (दूसरी शिफ्ट)
25 मार्च, 2017 - General Knowledge with Current Affairs (पहली शिफ्ट), General Science (दूसरी शिफ्ट)
26 मार्च, 2017 - Evidence and Trial Law (पहली शिफ्ट), Indian Constitutional और Administrative Law (दूसरी शिफ्ट)
27 मार्च, 2017 - Hindu Law and Muslim Law (पहली शिफ्ट), Property Transfer Law और Equity Theory, Justice Law - Including Specific और Relief laws (दूसरी शिफ्ट)
28 मार्च, 2017:  Contract and Tort Law (पहली शिफ्ट), Commercial Law (दूसरी शिफ्ट)

नोट: पहली पारी सुबह 10 बजे से शाम 1 बजे और दूसरी पारी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com