BPSC 31st Judicial Mains: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने BPSC 31वीं न्यायिक सेवा मेन्स परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. शॉर्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रीलिम्स परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार 24 जुलाई से 28 जुलाई तक मेन्स परीक्षा दे सकेंगे.
इससे पहले, BPSC 31वीं न्यायिक सेवा मेन्स परीक्षा 8 से 12 अप्रैल, 2021 तक आयोजित होने वाली थी. परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित होने वाली थी.
आयोग ने 31वीं न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 6 दिसंबर, 2020 को आयोजित की थी, और इसका परिणाम 8 फरवरी, 2021 को घोषित किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 1,53,69 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 2379 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही BPSC आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने BPSC 31वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. शॉर्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रीलिम्स परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार 24 जुलाई से 28 जुलाई तक मेन्स परीक्षा दे सकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं