
राजस्थान स्थित BITS पिलानी अपने प्रमुख स्नातक कोर्स में सीटों की संख्या को अगले दो साल में बढ़ाकर 1040 करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। इसके लिए इसके परिसर में इंफ्रास्ट्रक्चर को व्यापक स्तर पर अपडेट किया जा रहा है।
बिट्स पिलानी के निदेशक अशोक कुमार सरकार ने बताया, 'स्नातक कोर्स हमारे प्रमुख कोर्स हैं और हमारा उद्देश्य हमेशा से विस्तार का रहा है। लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी बहुत सी सीमाओं के कारण यह सीमित रहा है। हमारा उद्देश्य वर्ष 2018 तक सीटें बढ़ाकर 1040 करना है।' इस प्रसिद्ध संस्थान के पिलानी परिसर में इस समय स्नातक कोर्स में सीटों की संख्या 910 है।
बिट्स पिलानी के निदेशक अशोक कुमार सरकार ने बताया, 'स्नातक कोर्स हमारे प्रमुख कोर्स हैं और हमारा उद्देश्य हमेशा से विस्तार का रहा है। लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी बहुत सी सीमाओं के कारण यह सीमित रहा है। हमारा उद्देश्य वर्ष 2018 तक सीटें बढ़ाकर 1040 करना है।' इस प्रसिद्ध संस्थान के पिलानी परिसर में इस समय स्नातक कोर्स में सीटों की संख्या 910 है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
BITS Pilani, Birla Institute Of Technology & Science, बिट्स पिलानी, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड साइंस एडमिशन