
बिहार डीएलएड (Bihar D.El.Ed) परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है. बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (Bihar Deled 2020) परीक्षा के लिए अब 29 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है. इच्छुक लोग ऑफिशियल वेबसाइट biharboardvividh.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले बिहार डीएलएड के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2019 थी जिसे आगे बढ़ाकर 24 दिसंबर 2019 कर दिया गया था. लेकिन अब इसे फिर बढ़ाकर 29 दिसंबर 2019 कर दिया गया है.
बिहार डीएलएड परीक्षा के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है. उम्मीदवार के 12वीं में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए. अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा पहली जनवरी 2020 को 17 वर्ष होनी चाहिए. आवेदन करने के लिए कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं है.
इस परीक्षा के लिए अनारक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 960 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. अनुसूचित जाति/अनुजनजाति/दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 760 रुपये आवेदन फीस देनी होगी.
ऐसे करें अप्लाई
- ऑफिशियल वेबसाइट biharboardvividh.com पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए New Register के लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्टर कर लॉग इन जनरेट करें.
- अब लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म भर कर सबमिट कर दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं