Bihar BCECE 2020: बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कम्पेटेटिव एग्जामिनेशन 2020 (BCECE) की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार 18 मार्च 2020 तक इस परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. BCECE (Bihar Combined Entrance Competitive Examination) के लिए एडमिट कार्ड 31 मार्च 2020 को वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. इसके बाद फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स और बायोलॉजी की परीक्षा 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी और एग्रीकल्चर की परीक्षा 13 अप्रैल को होगी.
BCECE परीक्षा क्या है?
बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन (BCECE) एक राज्य स्तरीय परीक्षा है. यह एग्जाम फार्मेसी, एग्रीकल्चर और दूसरे प्रोग्राम्स में एडमिशन लेने के लिए देना होता है. इस एग्जाम को क्लियर करने पर स्टूडेंट्स सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने के योग्य हो जाते हैं.
आयु सीमा
- BCECE क्लियर करने के बाद वही स्टूडेंट्स मेडिकल कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जो 31 दिसंबर 2020 तक 17 साल के हो चुके हैं.
- फार्मेसी कोर्स में अप्लाई करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.
- एग्रीकल्चर कोर्स में अप्लाई करने लिए स्टूडेंट की उम्र 31 अगस्त 2020 तक 16 साल तक हो जानी चाहिए.
BCECE 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन
- BCECE में रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिख रहे रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- अपना मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस डालकर खुद को रजिस्टर करें.
- एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
-अब पेमेंट करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर को अपने पास सेव करके रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं