बिहार बोर्ड ( BSEB) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार बार आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में कुल मिलाकर 80.44 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं. पास हुए स्टूडेंट्स में से 4.4 लाख फर्स्ट पोजिशन में पास हुए हैं. स्टूडेंटस अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि कोरोनावायरस के चलते सीबीएसई समेत कई राज्यों के बोर्ड एग्जाम बीच में ही रोक दिए गए थे. वहीं, बिहार बोर्ड इस बार रिजल्ट जारी करने वाला पहला बोर्ड बन गया है. लगातार दूसरी बार किसी राज्य के बोर्ड ने मार्च के महीने में ही रिजल्ट जारी किया है.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी कि BSEB ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट रोल नंबर और नाम के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस बार 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी. जानकारी के मुताबिक, 356 स्टूडेंट्स को निष्कासित कर दिया गया था, जबकि 401 उम्मीदवारों का रिजल्ट अभी पेंडिंग है.
बिहार इंटरमीडिएट रिजल्ट का ताजा अपडेट्स
- आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 81.44 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं.
- कॉमर्स स्ट्रीम का पासिंग पर्सेंटेज 93.26 फीसदी रहा.
- साइंस स्ट्रीम में कुल 77.39 फीसदी स्टूडेंट पास रहने में सफल रहे.
- कुल 78.61 फीसदी लड़के पास हुए हैं, जबकि लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 82.62 फीसदी रहा.
- 356 स्टूडेंट्स को निष्कासित किया गया था.
- कुल 4,43,284 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं.
- कुल 56,115 स्टूडेंट्स तीसरी श्रेणी में पास हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं