Bihar Board 10th Result 2019: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result) आ चुका है. 16 लाख 60 हज़ार बच्चों का इंतज़ार अब खत्म हुआ. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा का ये रिज़ल्ट biharboardonline.bihar.gov.in वेबसाइट पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स यहां अपना रिजल्ट (BSEB Result 2019) रोल नंबर और रोल कोड डालकर चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड (Bihar Board) की इस वेबसाइट पर लाखों छात्र रिज़ल्ट देखने उमड़ पड़ चुके हैं, जिस वजह से साइट क्रैश हो चुकी है. लेकिन छात्र मोबाइल पर बिना इंटरनेट के रिज़ल्ट चेक सकते हैं. साथ ही, इन वेबसाइट्स पर जाकर भी 10वीं के नतीजे देख सकते हैं. बता दें, बिहार बोर्ड वार्षिक मैट्रिक परीक्षा (Matric Result 2019) का आयोजन 21 से 28 फरवरी तक राज्य के कुल 1418 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. बिहार बोर्ड ने 30 मार्च को 12वीं का रिजल्ट जारी कर इतिहास बनाया था. इस साल भी बिहार बोर्ड ने सबसे पहले रिजल्ट जारी किया है. पूरे राज्य में पहले स्थान पर आए सावन राज भारती, पिता का नाम ओमकार भारती. उन्हें कुछ 486 अंक मिले. कुल 97.2 प्रतिशत.
Bihar Board Matric result 2019: एक क्लिक में चेक करें 10th Result, ऐसे करें Download
Bihar Board 10th Result 2019 Wishes:
मुस्कुराया है हर चेहरा
हर ओर खुशी सी छाई है
मेहनत से पाई सफलता की
तुम्हें दिल से बधाई है
Bihar Board 10th Result 2019: लैपटॉप पर ऐसे चेक करें Bihar Matric result, Check Here
परिश्रम के पसीने से जब
सफलता की फसल खिलती है
तब किसी एक से नहीं
पूरे जमाने से बधाइयां मिलती है
Bihar Board 10th Result 2019: BSEB 10वीं के रिजल्ट के दौरान माता-पाता करें ये काम
गर्व है हमने कि तुमने पाकर सफलता
अपनी एक नयी पहचान बनाई है
खुद का रौब बढ़ाया है और
हम सबकी शान बढ़ाई है
Bihar Board 10th Result 2019: खुल नहीं रही BSEB की वेबसाइट, ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
तुम्हारी इस कामयाबी से हमें तुम पर नाज है
इस बात की बधाई हो तुम्हें
कि तुम्हारे सिर पर आज वक्त का ताज़ है
Bihar Board 10th Result: बिना इंटरनेट मोबाइल पर SMS से ऐसे चेक करें 10वीं का रिज़ल्ट
दुआ है कि कामयाबी के हर सिखर पर आपका नाम होगा
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा
आप ज़िन्दगी की हर परीक्षा में सफल हों
शुभकामनाएं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं