Bihar Board 10th Compartment Exam 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board ) ने मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 (compartmental-cum-special examination) का टाइम टेबल जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा 5 मई से शुरू होगी और 9 मई 2022 तक चलेगी. जो भी छात्र इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेवबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से शेड्यूल की जानकारी ले सकते हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक कंपार्टमेंट सह विशेष परीक्षा भी शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 1.45 बजे से शुरू होगी और शाम 4.30 बजे तक चलेगी. परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने और समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा.
Matric Compartmental-Cum-Special Examination, 2022 का Examination schedule हुआ जारी।#BSEB pic.twitter.com/wexaCH7DtD
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) April 12, 2022
कंपार्टमेंट सह विशेष परीक्षा की तिथियां (compartment cum special exam dates)
5 मई 2022 कोः गणित का पेपर पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक वहीं दूसरी पाली में विज्ञान का पेपर होगा. दोपहर 1.45 बजे से शाम 4.30 बजे तक. इसी दिन केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए सुबह की पाली में गृह विज्ञान का पेपर होगा और दोपहर की पाली में संगीत का पेपर.
6 मई 2022 कोः सामाजिक विज्ञान का पेपर पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक वहीं दूसरी पाली में अंग्रेजी का पेपर दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.
7 मई 2022 कोः मातृभाषा का पेपर पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक वहीं दूसरी पाली में भारतीय भाषा का पेपर दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.
9 मई 2022 कोः इस दिन ऐच्छिक विषय का पेपर का पेपर पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगा.
बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंट सह विशेष परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जाने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल थी. छात्र को थ्योरी में कुल अंकों का 30 प्रतिशत और कक्षा 10वीं की मैट्रिक परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक विषय की व्यावहारिक परीक्षा में कुल अंकों का 40 प्रतिशत हासिल करना होगा.
इस बीच बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट कम स्पेशल परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 25 से शुरू होगी और 4 मई 2022 तक चलेगी. परीक्षा विज्ञान, कला, वाणिज्य और व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट देखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं