Assam HS Exam 2022 : असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने असम हायर सेकंडरी एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है. एएचएसईसी ने कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा तिथि पत्र की घोषणा की है, जिसके अनुसार ये पेपर 15 मार्च से 12 अप्रैल 2022 तक आयोजित किए जाएंगे. छात्र परीक्षा शेड्यूल की पूरी जानकारी के लिए एएचएसईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://education.assam.gov.in पर जाएं. आपको बता दें कि कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की जाएगी. सुबह की पाली में और दोपहर की पाली में. सुबह की पाली में परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी और दोपहर पाली में परीक्षा का आयोजन दोपहर 1:30 से शाम 4:30 बजे तक किया जाएगा. सभी परीक्षाएं कुल 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएंगी.
परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन होगा (The exam will be conducted offline)
आपको बता दें कि कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएंगी. सभी परीक्षाएं COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऑफलाइन माध्यम में आयोजित की जाएंगी. परीक्षा के दिन के लिए दिशानिर्देशों का विवरण बाद में जारी किया जाएगा.
असम हाई स्कूल परीक्षा की डेट शीट (Assam HS Exam Complete date sheet )
15 मार्च 2022: इंग्लिश
17 मार्च 2022: मॉर्डन इंडियन लैंग्वेज/ अलटर्नेटिव लैंग्वेज
21 मार्च 2022: फिजिक्स, अकाउंटेंसी, एजुकेशन, जनरल फाउंडेशन कोर्स 11
23 मार्च 2022: इकोनॉमिक्स
25 मार्च 2022: केमिस्ट्री, बिजनेस स्टडीज, पोलिटिकल साइंस, वोकेशनल इलेक्टिव पेपर IV
26 मार्च 2022: एडवांस संस्कृत, म्यूजिक (ग्रुप-ए), आन्ट्रप्रनर्शिप डेवलपमेंट
28 मार्च 2022: बायोलॉजी, इंश्योरेंस, हिस्ट्री
30 मार्च 2022: लॉजिक एंड फिलोस्फी, फाइनेंस, साइकोलॉजी
1अप्रैल 2022: मैथमेटिक्स
2 अप्रैल2022: स्वदेश अध्ययन, इकोनॉमिक जियोलॉजी, होम साइंस
4 अप्रैल 2022: फाइन आर्ट, एंथ्रोपोलॉजी, सोसियोलॉजी, सैलसमैनशिप एंड एडर्वटाइजिंग
5 अप्रैल 2022: म्यूजिक (ग्रुप-बी), कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, वोकेशनल इलेक्टिव पेपर VI
6 अप्रैल 2022: आईटी, रिटेल ट्रेड, एग्रीकल्चर एंडहॉटीकल्चर, हेल्थ केयर, प्राइवेट सिक्युरिटी, टूरिज्म एंड हास्पिटैलिटी
8 अप्रैल 2022: म्यूजिक (ग्रुप-सी), स्टेटिक्स
9 अप्रैल 2022: एडवांस लैंग्वेज, अरेबिक, परसियन, संस्कृत
11अप्रैल 2022: बिजनेस मैथमेटिक्स एंड स्टेटिजिक, जियोग्राफी, जियोलॉजी
12 अप्रैल 2022: बायोटेक्नोलॉजी
ये भी पढ़ेंं ः Karnataka 2nd PUC Board Exam 2022: 12वीं परीक्षा की डेट शीट जारी, पूरी डेट शीट देखें
Bharati Vidyapeeth CET 2022 : भारती विद्यापीठ ने सीईटी परीक्षा तिथि की घोषणा की, जानें कब तक भरे जाएंगे फॉर्म
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं