विज्ञापन
This Article is From May 30, 2017

Assam Board Class 12th Result 2017: AHSEC ने जारी किए नतीजे, ahsec.nic.in पर करें चेक

इस साल करीब 2.5 लाख स्टूडेंट्स AHSEC Assam Class 12th की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे जिसमे 1,94,069 आर्ट्स के और 37,350 साइंस से 17,894 स्ट्रीम के स्टूडेंट्स है

Assam Board Class 12th Result 2017: AHSEC ने जारी किए नतीजे, ahsec.nic.in पर करें चेक
Assam Board Class 12th Result 2017 का ऐलान
असम हायर सेकेंड्री एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आज जारी करेगा. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in या resultsassam.nic.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं. असम बोर्ड तीनों स्ट्रीम्स आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट एक साथ जारी करेगा.

ऐसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले असम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ahsec.nic.in , resultsassam.nic.in पर जाएं.
- Higher Secondary Examination HS Result 2017 टैब पर क्लिक करें.
- रोल नंबर व अन्य अहम जानकारी एंटर करें.
- सब्मिट पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर फ्लैश हो जाएगा.

इस साल करीब 2.5 लाख स्टूडेंट्स AHSEC Assam Class 12th की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे जिसमे 1,94,069  आर्ट्स के और 37,350 साइंस से 17,894 स्ट्रीम के स्टूडेंट्स है

असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल की स्‍थापना 1 जून 1984 को राज्‍य सरकार के सहयोग से की गई थी और यह असम सरकार के अंतर्गत काम करता है. बता दें कि बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन करता है.

फरवरी-मार्च में आयोजित हुआ था एग्‍जाम
असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल द्वारा 12वीं क्‍लास की परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी 2017 से 20 मार्च 2017 के बीच आयोजित किया गया था. जिसमें करीब 3 लाख स्‍टूडेंट्स ने हिस्‍सा लिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com