AP TET admit card 2022: आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Andhra Pradesh Teacher Eligibility Test) का आयोजन 6 अगस्त से किया जाना है. इसके लिए एडमिट कार्ड (AP TET Admit Card 2022) आज, 26 जुलाई, 2022 को जारी होंगे. आंध्र प्रदेश की शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे एपी टीईटी (AP TET) की आधिकारिक वेबसाइट aptet.apcfss.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एपी टीईटी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 6 अगस्त से शुरू होने जा रही है, जो 21 अगस्त 2022 तक चलेगी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. सुबह पाली की परीक्षा 9:30 बजे शुरू होगी और शाम 5:00 बजे समाप्त होगी.
MHT CET 2022: पीसीएम कोर्सों के लिए MHT CET एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड करें
AP EAPCET 2022 Result: एपी इंजीनियरिंग, कृषि और फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का परिणाम घोषित
AP TET admit card 2022: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड जानें
1.सबसे पहले उम्मीदवार एपी टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट aptet.apcfss.in पर जाएं.
2. इसके बाद होमपेज पर, APTET 2022 Hall Ticket लिंक पर क्लिक करें.
3. अब लॉगिन विवरण दर्ज करें.
4. ऐसा करने के साथ ही AP TET 2022 एडमिट कार्ड व हॉल हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5. अब AP TET एडमिट कार्ड 2022 को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें.
AP TET Exam 2022: परीक्षा का प्रारूप
आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में पेपर IA ग्रेड 1-5वीं कक्षा में पढ़ाने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा. वहीं स्पेशल एजुकेशन में पेपर आईबी कक्षा 1 से 5वीं के लिए होगा. स्पेशल एजुकेशन टीचर के लिए ग्रेड 6-8वीं के लिए पेपर IIA और ग्रेड 6-8वीं के लिए पेपर IIB आयोजित किया जाएगा.
AP TET Exam 2022: परीक्षा केंद्र
इस परीक्षा का आयोजन हैदराबाद, बैंगलोर, चेन्नई और ओडिशा सहित पूरे आंध्र प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध केंद्रों में से अपना जिला और सत्र चुनने के लिए एक विंडो खोली जाएगी. उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने परीक्षा केंद्र का चुनाव कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं