Delhi University Exams 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने मई-जून में होने वाले एग्जाम (DU EXAMS 2020) के लिए ऑनलाइन एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एग्जाम के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए एक विशेष पोर्टल बनाया गया है. उम्मीदवारों को इसी पोर्टल के जरिए अपने फॉर्म भरने होंगे. सभी उम्मीदवार यूजी (UG) और पीजी (PG) कोर्सेस के लिए इस पोर्टल के जरिए अपने घरों से टेंपरेरी एग्जामिनेशन फॉर्म भर सकते हैं. एग्जाम के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 15 मई है.
जिन उम्मीदवारों ने पहले ही अपने कॉलेजों में अपने फॉर्म जमा कर दिए हैं उन्हें भी ऑनलाइन फॉर्म भरने और अपडेट करने होंगे. हालांकि, जो उम्मीदवार एगजामिनेशन फीस पहले ही जमा कर चुके हैं उन्हें अब दोबारा से एग्जामिनेशन फीस जमा करने की जरूरत नहीं है.
वहीं, जिन उम्मीदवारों को एग्जामिनेशन फीस जमा करनी है उन्हें अपने कॉलेज की पोर्टल पर फीस जमा करनी होगी या फिर लॉकडाउन खत्म होने के बाद वे खुद से जाकर भी फीस जमा कर सकते हैं.
बता दें कि पोर्टल में लॉग इन करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर, नाम, जन्म तिथि की जरूरत होगी. एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद फॉर्म में भरी गई जानकारी उम्मीदवारों के कॉलेज/डिपार्टमेंट द्वारा वेरिफाई की जाएगी. इसके बाद एडमिट कार्ड के लिए फॉर्म को एग्जामिनेशन ब्रांच में भेजा जाएगा.
कॉलेज और डिपार्टमेंट द्वारा उम्मीदवारों के फॉर्म को वेरिफाई करने के लिए यूनिवर्सिटी ने एक अलग से पोर्टल बनाया है. इसी पोर्टल पर कॉलेज और डिपार्टमेंट उम्मीदवारों के फॉर्म में भरी हुई जानकारी को वेरिफाई करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं