ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग ने जारी किया एडमिशन नोटिफिकेशन

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग ने जारी किया एडमिशन नोटिफिकेशन

नई दिल्ली:

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वायत्त संस्थान ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग ( All Indian Institute of Speech and Hearing - AIISH ) ने विभिन्न कोर्सेज के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। संस्थान द्वारा ऑफर किया जा रहे कोर्सेज का विवरण इस प्रकार है -  

AIISH ऑल इंडिया एंट्रेंस आधारित कोर्स (परीक्षा की तारीख - 11 जून, 2016)
B.ASLP/BASLP- 4 वर्ष 
M.Sc (ऑडियोलॉजी) - 2 वर्ष
M.Sc (स्पीच - लेंग्वेज पाथोलॉजी)- 2 वर्ष
M.Ed.Sp.Ed (हियरिंग इंपेयरमेंट) - 2 वर्ष

---------------- 

मैसूर यूनिवर्सिटी द्वारा करवाए जाने वाले एंट्रेंस बेस्ड कोर्स
Ph.D (ऑडियोलॉजी) [जेआरएफ] - 3 वर्ष 
Ph.D (स्पीच - लेंग्वेज पाथोलॉजी) [जेआरएफ] - 3 वर्ष
Ph.D (स्पीच एंड हियरिंग) 

---------- 

नॉन एंट्रेंस एग्जाम बेस्ड कोर्स 
B.Ed.Sp.Ed (हियरिंग इंपेयरमेंट): 2 वर्ष
डिप्लोमा इन हियरिंग एड एंड ईयर मोल्ड टेक्नोलॉजी - 1 वर्ष
डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड स्पेशल एजुकेशन (हियरिंग इंपेयरमेंट)- 1 वर्ष
पीजी डिप्लोमा इन क्लिनिकल लिंग्विस्टिक्स ऑफ स्पीच लेंग्वेज पाथोलॉजी- 1 वर्ष
पीजी डिप्लोमा इन फॉरेंसिक स्पीच साइंस एंड टेक्नोलॉजी - 1 वर्ष
पीजी डिप्लोमा इन ऑगमेंटेटिव एंड अल्टरनेटिव कम्युनिकेशन (एएसी)- 1 वर्ष
पीजी डिप्लोमा इन न्यूरो - ऑडियोलॉजी- 1 वर्ष
पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप - 2 वर्ष
डीएचएलएस - डिप्लोमा इन हियरिंग, लेंग्वेज, स्पीच (वीडियो कॉन्फ्रेसिंग मोड से)  - 1 वर्ष

पीजी डिप्लोमा और डीएचएलएस कोर्सेज के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जून, 2016 है। अन्य सभी कोर्सेज के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मई, 2016 है। और अधिक जानकारी के लिए www.aiishmysore.in पर लॉग इन करें। 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

संस्थान का पता 
Naimisham Campus, Manasagangothri, Mysore-570006, Karnataka
Phone No.: 0821-2502100