विज्ञापन
This Article is From May 10, 2018

एकेटीयू में नए सत्र से होगी बीटेक अॉनर्स और मास्टर ऑफ प्लानिंग की पढ़ाई

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (एकेटीयू) प्रदेश भर में संचालित इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों में नए सत्र 2018-19 से बीटेक (ऑनर्स) कोर्स शुरू करने जा रहा है.

एकेटीयू में नए सत्र से होगी बीटेक अॉनर्स और मास्टर ऑफ प्लानिंग की पढ़ाई
प्रतीकात्मक चित्र
लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (एकेटीयू) में पढ़ाई के इच्छुक छात्रों के लिए खुशखबरी है. विवि प्रदेश भर में संचालित इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों में नए सत्र 2018-19 से बीटेक (ऑनर्स) कोर्स शुरू करने जा रहा है. इसकी उपाधि बीटेक कोर्स में दाखिला लेने वाले उन विद्यार्थियों को मिलेगी, जो 20 क्रेडिट की पढ़ाई ऑनलाइन मैसिव कोर्स (मूक्स) के माध्यम से करेंगे. दूसरी तरफ, आर्किटेक्चर फैकल्टी में मास्टर ऑफ प्लानिंग कोर्स शुरू होगा, जिसमें 20 सीटें होंगी. वहीं, सेंटर ऑफ एडवांस स्टडीज में एमटेक नैनो टेक्नोलॉजी व एमटेक मेकाट्रोनिक्स कोर्स शुरू होगा. एकेटीयू के अधिकारियों का कहना है कि, लंबे समय बीटेक (ऑनर्स) शुरू करने की मांग उठ रही थी. इसमें एक्सपोजर भी है. इसी को देखते हुए कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया गया है. आपको बता दें कि, एकेटीयू से संबद्ध 700 से ज्यादा कॉलेजों में अभी सिर्फ सामान्य बीटेक कोर्स ही संचालित होता है.

यह भी पढ़ें : UP : इंजीनियरिंग-मैनेजमेंट में दाखिले के लिए UPSEE की आंसर शीट जारी, ऐसे करें चेक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com