AIMA MAT 2021: मार्च सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए कब होगा एग्जाम

AIMA MAT 2021: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA)  ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट या एमएटी 2021 (MAT 2021) के दूसरे सत्र के लिए पंजीकरण विंडो फिर से खोल दी है.

AIMA MAT 2021: मार्च सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए कब होगा एग्जाम

AIMA MAT 2021: मार्च सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

नई दिल्ली:

AIMA MAT 2021: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA)  ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट या एमएटी 2021 (MAT 2021) के दूसरे सत्र के लिए पंजीकरण विंडो फिर से खोल दी है. दूसरा सत्र मार्च में पोस्टग्रेजुएट मैनेजमेंट के उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार कंप्यूटर आधारित परीक्षा और इंटरनेट आधारित परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Direct link to register for MAT Online Exam 2021

इंटरनेट आधारित परीक्षा (MAT IBT) के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तारीख 16 मार्च है और कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (MAT CBT) के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तारीख 20 मार्च है.  MAT 2021 IBT यानी इंटरनेट आधारित परीक्षा मोड के लिए परीक्षाएं 18 और 20 मार्च को आयोजित की जाएंगी और MAT 2021 CBT मोड की परीक्षा 24 मार्च को आयोजित की जाएगी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

MAT 2021: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
- इसके बाद वेबपेज पर दिए गए लिंक 'रजिस्टर' पर क्लिक करें. 
- अब उम्मीदवार का नाम, ईमेल आईडी, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालें. 
- लोकेशन सेलेक्ट करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें. 
- एक OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा, OTP की मदद से नंबर को वेरिफाई करें और रजिस्ट्रेशन को पूरा करने के लिए लॉग इन करें. 
- अब बताए गए साइज़ और फॉर्मेट में फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें. 
- अब रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन मोड में सबमिट करें. 
- अब आप एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकेंगे.