Medical College Latest: अगले सत्र से मेडिकल कॉलेजों की रेटिंग शिक्षा की गुणवत्ता के आधार पर की जाएगी. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के एथिक्स एंड मेडिकल रजिस्ट्रेशन बोर्ड के सदस्य डॉ. योगेन्द्र मलिक ने यह जानकारी दी. शैक्षणिक सत्र 2024-25 से देश के सरकारी और निजी, दोनों तरह के मेडिकल कॉलेज को उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता के आधार पर रेटिंग दी जाएगी. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने जुलाई में चिकित्सा संस्थानों की रेटिंग का आकलन करने के लिए भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे.
एनएमसी के चिकित्सा पंजीकरण बोर्ड के सदस्य डॉ. योगेन्द्र मलिक ने मंगलवार को कहा कि वर्तमान में केवल सरकारी मेडिकल कॉलेज ही राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) में भाग लेने के लिए बाध्य हैं.
डॉ. योगेन्द्र मलिक ने कहा कि क्यूसीआई उत्पादों और सेवाओं के स्वतंत्र तृतीय-पक्ष मूल्यांकन के लिए एक तंत्र प्रदान करता है और इसका उद्देश्य गुणवत्ता को बढ़ावा देना है.
MBBS पासिंग मार्क्स 40% करने का फैसला, एनएमसी ने वापस लिया, पूर्व पासिंग क्राइटेरिया बहाल
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं