विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2017

तीन IIT बिजनेस स्कूल NIRF मैनेजमेंट की टॉप 10 रैंकिंग में शामिल

तीन IIT बिजनेस स्कूल NIRF मैनेजमेंट की टॉप 10 रैंकिंग में शामिल
तीन आईआईटी बिजनेस स्कूल खड़गपुर, दिल्ली और रूड़की ने एनआईआरएफ मैनेजमेंट के शीर्ष 10 रैंकिंग वाले संस्थानों से स्थान हासिल किया है. आईआईटी खड़गपुर की ओर से बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार यह रैंकिंग कुल 542 बिजनेस स्कूलों की ओर से रैंकिंग की दौड़ में शामिल होने के लिए पेश किए गए आकडों के आधार पर की गई है.

नेशनल इंस्टीट्यूटश्नल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मंजूरी दी है.

आईआईटी खड़गपुर के विनोद गुप्ता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (वीजीएसओएम) को सातवां, आईआईटी दिल्ली को छठवां और आईआईटी रूड़की को आठवां स्थान हासिल हुआ है.

बयान में कहा गया है कि इन बिजनेस स्कूलों की मुख्य ताकत इनका शोध और पेशेवराना रवैया है जिसके कारण ये भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले बी स्कूल हैं.

वीजीएसओएम के कार्यकारी डीन प्रोफेसर प्रबीना रजीब ने कहा, ‘‘शिक्षकों को क्लासरूम शिक्षा में नए आयामों को जोड़ने के लिए नवोन्मेषी और गहनता से शिक्षा देने वाले आरएनडी प्रोजेक्ट्स लेने चाहिए.’’ आईआईटी खड़गपुर देश का पहला आईआईटी था और बिजनेस स्कूल खोलने वाला पहला इंजीनियरिंग कॉलेज था. वीजीएसओएम की स्थापना 1993 में की गई थी.

करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com