
आज ही बंगाल के अंतिम नवाब सिराजुद्दौला की हत्या कर दी गई थी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बंगाल के अंतिम स्वतंत्र नवाब सिराजुद्दौला की हत्या हुई.
अलाउद्दीन खिलजी ने सिवाणा पर आक्रमण किया.
हेपेटाइटिस सी की जांच को पूरे भारत में अनिवार्य किया गया.
इतिहास में 29 जून: आज ही के दिन एप्पल ने लॉन्च किया था अपना पहला आईफोन
ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ हुए समझौते के मुताबिक मोहम्मद अली बेग ने नमक हराम देवड़ी में नवाब की हत्या कर दी. सिराजुद्दौला की हत्या को लेकर ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और मीर जाफर के बीच समझौता हुआ था. बंगाल के अंतिम नवाब सिराजुद्दौला की कब्र पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के खुशबाग में स्थित है.
दो जुलाई के नाम पर इतिहास में दर्ज कुछ अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है
1306: अलाउद्दीन खिलजी ने सिवाणा पर आक्रमण किया.
1757: प्लासी की लड़ाई में हार के बाद बंगाल के अंतिम नवाब सिराजुद्दौला की हत्या.
1985: आंद्रेई ग्रोमिको सोवियत संघ के राष्ट्रपति निर्वाचित.
1940: ब्रिटिश सरकार ने सुभाषचन्द्र बोस को विद्रोह भड़काने के आरोप में कोलकाता में गिरफ्तार कर लिया.
1940: हिटलर ने ब्रिटेन पर हमले का आदेश देते हुए ''ऑपरेशन सी लायन'' की शुरुआत की.
1941: नाजी नरसंहार हुआ, लेम्बर्ग में करीब 7000 लोग मारे गए.
1949: वियतनाम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली.
इतिहास में 28 जून: आज ही के दिन इमरजेंसी के दौरान सरकार ने प्रेस पर लगाए थे कड़े प्रतिबंध
1962: सैम वाल्टन ने अरकंसास के रोजर्स में अपना पहला वॉलमार्ट स्टोर खोला.
1979: सुसान बी एंथनी डॉलर जारी किया गया, एक महिला का सम्मान करने के लिए पहला अमेरिकी सिक्का.
1993: अध्यादेश के जरिए ओएनजीसी को कॉरपोरेशन में बदला गया.
2002: हेपेटाइटिस सी की जांच को पूरे भारत में अनिवार्य किया गया.
(इनपुट- पीटीआई)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं