ADVERTISEMENT

Zypp Electric अगले तीन साल में अपने बेड़े में दो लाख वाहन करेगी शामिल, 30 करोड़ डॉलर किया जाएगा खर्च

इस साल Zypp Electric का 500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करने का लक्ष्य है. जबकि पिछले साल कंपनी का रेवेन्यू 125 करोड़ रुपये रहा था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी04:31 PM IST, 28 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्टेशन स्टार्टअप जिप इलेक्ट्रिक (Zypp Electric) ने अगले तीन साल में अपने बेड़े में दो लाख वाहन शामिल करने का लक्ष्य रखा है. कंपनी को विस्तार के लिए 30 करोड़ डॉलर की जरूरत होगी. कंपनी के सीईओ और फाउंडर आकाश गुप्ता ने यह जानकारी दी है. आकाश गुप्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमारे हमारे पास अभी 13,500 वाहन हैं. हम कितनी तेजी से 2,00,000 तक पहुंच सकते हैं, इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए हम भागीदारियां कर रहे हैं, हम टेक्नोलॉजी बना रहा है, हम रिसर्च एंड डेवलेपमेंट के लिए टीम बना रहे हैं. हम इसे कई बाजारों में कर रहे हैं.”

इस साल 500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करने का लक्ष्य

जिप इलेक्ट्रिक मुंबई, पुणे और हैदराबाद जैसे नए शहरों में एंट्री की योजना बना रही है. कंपनी का इस साल 500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करने का लक्ष्य है. जबकि पिछले साल कंपनी का रेवेन्यू 125 करोड़ रुपये रहा था.

अगले तीन साल में दो लाख यूनिट वाहन बेड़े में होंगे शामिल

यह पूछे जाने पर कि दो लाख यूनिट के बेड़े तक पहुंचने में कितना समय लगेगा...उन्होंने कहा कि इसमें तीन साल लगेंगे. गुप्ता ने कहा, ‘‘हम और बाजारों में विस्तार कर रहे हैं. हम मुंबई उसके बाद पुणे, हैदराबाद जैसे बाजारों में जाने की योजना बना रहे हैं.''

फिलहाल फंडिंग जुटाने की कोई योजना नहीं

वहीं, फंडिंग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कंपनी अभी और फंड नहीं जुटाएगी. कंपनी ने हाल में सीरीज-बी फंडिंग राउंड पूरा किया है.हालांकि, उन्होंने कहा, ‘‘इस कारोबार में विस्तार की काफी गुंजाइश है. अगले तीन से चार साल में कंपनी को 25 से 30 करोड़ डॉलर की जरूरत होगी.''

जिप ई-कॉमर्स की सर्विस दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में मौजूद

जिप ई-कॉमर्स और खाने-पीने का सामान और किराना की आपूर्ति करने वाली कंपनियों जैसे स्विगी, जोमैटो, अमेजन, मिन्त्रा, डेल्हीवेरी और फार्मईजी को सर्विस देती हैं. कंपनी की मौजूदगी फिलहाल दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में है.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT