केंद्रीय बैंकों से जरूरत से ज्यादा उम्मीद नहीं रखनी चाहिए : रघुराम राजन

केंद्रीय बैंकों से जरूरत से ज्यादा उम्मीद नहीं रखनी चाहिए : रघुराम राजन

रघुराम राजन का फाइल फोटो

बासेल:

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि केंद्रीय बैंकों से जरूरत से ज्यादा उम्मीद नहीं रखनी चाहिए और न ही उन्हें हमेशा यह दावा करना चाहिए कि उनके पास हर समस्या से निपटने का कोई न कोई नुस्खा बचा रहता है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि उभरते बाजारों में परिस्थितियां 'बहुत कठिन' हैं।

राजन ने वैश्विक वित्तीय संकट से केंद्रीय बैंकों को मिली सीख पर एक परिचर्चा के दौरान ये बातें कहीं। राजन ने परिचर्चा के दौरान औद्योगिक देशों की बात की जमकर खिंचाई करते हुए कहा कि वे उभरते बाजारों को 'परंपरागत'  मौद्रिक नीति की राह पर बने रहने की सलाह देते हैं लेकिन खुद परंपराओं को हवा में उड़ा चुके हैं।

यह परिचर्चा यहां अंतरराष्ट्रीय निपटान बैंक (बीआईएस) की सालाना आम बैठक में जैकबसन फाउंडेशन व्याख्यान के बाद हुई। यह व्याख्यान 26 जून को जेपी मोर्गन चेज इंटरनेशनल के चेयरमैन जैकब फ्रेंकेल ने दिया था। इसका ब्यौरा अब जारी किया गया। परिचर्चा में बैंक आफ मेक्सिको के गवर्नर अगस्‍तुन कार्सटेंस और बैंक ऑफ फ्रांस के गवर्नर फ्रांस्‍वा लिवेराय दे गलहाउ ने भी भाग लिया।

उल्‍लेखनीय है कि राजन हाल ही में घोषणा कर चुके हैं कि वे रिजर्व बंक के गवर्नर पद पर दूसरा कार्यकाल नहीं लेंगे। उनका मौजूदा कार्यकाल चार सितंबर को समाप्त होगा। आईएमएफ के पूर्व अर्थशास्त्री राजन को वैश्विक वित्तीय संकट का अनुमान लगाने का श्रेय दिया जाता है। वे बीआईएस की सालाना आम बैठक में भाग लेने यहां आए थे।



 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com