साप्ताहिक समीक्षा : सेंसेक्स, निफ्टी में एक फीसदी से अधिक गिरावट रही

मुंबई:

देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से अधिक गिरावट रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 1.28 फीसदी या 343.19 अंकों की गिरावट के साथ शुक्रवार को 26,425.30 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.62 फीसदी या 131.8 अंकों की गिरावट के साथ 7,982.90 पर बंद हुआ।

पिछले सप्ताह सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सात में तेजी रही, जिनमें प्रमुख रहे आईसीआईसीआई बैंक (3.99 फीसदी), बजाज ऑटो (3.92 फीसदी), टाटा पावर (2.83 फीसदी), गेल (2.74 फीसदी) और भेल (0.73 फीसदी)।

सेंसेक्स के 23 शेयरों में गिरावट रही, जिनमें प्रमुख रहे सिप्ला (6.49 फीसदी), टाटा मोटर्स (4.74 फीसदी), टाटा स्टील (4.28 फीसदी), सन फार्मा (4.10 फीसदी) और विप्रो (3.31 फीसदी)।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी दो फीसदी से अधिक गिरावट रही। मिडकैप 2.24 फीसदी या 231.99 अंकों की गिरावट के साथ 10,121.94 पर और स्मॉलकैप 2.56 फीसदी या 277.72 अंकों की गिरावट के साथ 10,573.78 पर बंद हुआ।