यह ख़बर 12 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

इंतज़ार खत्म, आज लॉन्च होने जा रहा है एप्पल का आईफोन-5

खास बातें

  • उम्मीद है कि इसमें पांच से लेकर 12 मेगापिक्सेल तक का कैमरा हो सकता है, और आईफोन-5 में क्वॉड कोर A6 चिप, 30 पिन की जगह नौ पिन का छोटा डॉक कनेक्टर और वायरलेस चार्जिंग की सहूलियतें होंगी...
नई दिल्ली:

लम्बे अरसे से आंखें बिछाए बैठे आईफोन के दीवानों का इंतज़ार खत्म होने जा रहा है, क्योंकि एप्पल आज अपना नया-नवेला मॉडल आईफोन-5 लॉन्च कर रहा है...

बताया जा रहा है कि पिछले मॉडल की तुलना में ज़्यादा लम्बाई वाले आईफोन-5 की स्क्रीन भी ज़्यादा बड़ी होगी... आईफोन के पुराने मॉडलों की तुलना में आईफोन-5 की मोटाई भी कुछ कम होगी, क्योंकि निर्माताओं ने टच स्क्रीन की अलग से लगाई गई परत को हटाकर एलईडी को ही टच सेन्सिटिव बना दिया है...

यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें पांच मेगापिक्सेल से लेकर 12 मेगापिक्सेल तक का कैमरा हो सकता है... इसके अलावा आईफोन-5 में क्वॉड कोर A6 चिप, 30 पिन की जगह नौ पिन का छोटा डॉक कनेक्टर और वायरलेस चार्जिंग की सहूलियतें भी मौजूद होने की उम्मीद ज़ाहिर की जा रही है...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके अलावा यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि आईफोन-5 में रैम (RAM) भी एक गीगाबाइट (जीबी) हो सकती है, जिसके सच होने की काफी संभावना है, क्योंकि आईफोन-4 और आईफोन-4एस में 512 एमबी रैम मौजूद थी... उधर, गैलेक्सी एस 3 में तो दो जीबी रैम वाले मॉडल भी आ चुके हैं, और एप्पल के नए आईपैड में भी एक जीबी रैम कामयाब रही है...