यह ख़बर 25 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

भारतीय लग्जरी बाजार में तीसरे नंबर पर आना चाहती है वोल्वो

खास बातें

  • स्वीडन की कार कंपनी वोल्वो कार कॉरपोरेशन भारत के लिए अपनी योजनाओं को चुस्त-दुरुस्त कर रही है और वह 2020 तक यहां तीसरी सबसे बड़ी लग्जरी कार कंपनी बनना चाहती है।
नई दिल्ली:

स्वीडन की कार कंपनी वोल्वो कार कॉरपोरेशन भारत के लिए अपनी योजनाओं को चुस्त-दुरुस्त कर रही है और वह 2020 तक यहां तीसरी सबसे बड़ी लग्जरी कार कंपनी बनना चाहती है।

कंपनी की भारतीय शाखा वोल्वो ऑटो इंडिया यहां लग्जरी कार का शुरुआती मॉडल पेश करने की सोच रही है।

वोल्वो ऑटो इंडिया के विपणन तथा पीआर निदेशक सुदीप नारायण ने कहा, भारत में लग्जरी कार बाजार 2020 तक बढ़कर 1,50,000 इकाई का होने का अनुमान है। हमारा लक्ष्य तब तक सालाना ब्रिकी 20,000 इकाई करना है। फिलहाल भारतीय बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी नगण्य है। पिछले साल कंपनी ने 326 कारें बेचीं जबकि इस साल उसने 800 कारें बेचने का लक्ष्य रखा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा,  हम 2020 तक तीसरे स्थान का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। फिलहाल देश के लग्जरी कार बाजार में बीएमडब्ल्यू पहले, मर्सिडीज दूसरे तथा ऑडी तीसरे नंबर पर है।