ADVERTISEMENT

फॉक्सवैगन ने पोर्शे के प्रमुख को नया सीईओ नामित किया

फॉक्सवैगन के निदेशक मंडल ने समूह की पोर्शे इकाई के प्रमुख मैथियास म्यूलर को नया सीईओ नामित किया है। पर्यवेक्षक बोर्ड की बैठक में यह नियुक्ति ऐसे समय में की गई जब इसी सप्ताह पूर्व सीईओ मार्टिन विंटरकोर्न ने कंपनी में घोटाले के मद्देनजर अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
NDTV Profit हिंदीAsscociated Press
NDTV Profit हिंदी02:35 AM IST, 26 Sep 2015NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

फॉक्सवैगन के निदेशक मंडल ने समूह की पोर्शे इकाई के प्रमुख मैथियास म्यूलर को नया सीईओ नामित किया है। पर्यवेक्षक बोर्ड की बैठक में यह नियुक्ति ऐसे समय में की गई जब इसी सप्ताह पूर्व सीईओ मार्टिन विंटरकोर्न ने कंपनी में घोटाले के मद्देनजर अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

62-वर्षीय म्यूलर ने लोगों का विश्वास दोबारा हासिल करने के लिए सब कुछ करने का वादा किया। उन्होंने कहा, हमें अपनी जिम्मेदारी का एहसास है। हालांकि 'लापरवाही, गति से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।' म्यूलर ने कहा कि कंपनी अधिक सख्त अनुपालन के नियम लागू करेगी। उन्होंने फाक्सवैगन को और भी मजबूत कंपनी बनाने का वादा किया।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों फॉक्सवैगन ने यह स्वीकार किया था कि अमेरिका में 4,82,000 डीजल कारों में उत्सर्जन परीक्षण को चकमा देने वाले सॉफ्टवेयर लगे हैं। उसने कहा था कि दुनियाभर में 1.1 करोड़ कारों में यह सॉफ्टवेयर लगा है।

NDTV Profit हिंदी
लेखकAsscociated Press
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT