विस्तारा एयरलाइंस लाई ‘फ्रीडम टू फ्लाई’ सेल, केवल 799 रुपये में करें हवाई यात्रा

विस्तारा ने बयान में कहा कि 48 घंटे की ‘फ्रीडम टू फ्लाई’ बिक्री पेशकश में इकनॉमी श्रेणी का किराया 799 रुपये से शुरू होगा.

विस्तारा एयरलाइंस लाई ‘फ्रीडम टू फ्लाई’ सेल, केवल 799 रुपये में करें हवाई यात्रा

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मुंबई:

टाटा-एसआईए के संयुक्त उद्यम विस्तारा ने सोमवार को भारी रियायती (सभी कर शामिल) किरायों की घोषणा की. इस पेशकश के तहत इकोनॉमी श्रेणी में यात्रा के लिए किराया 799 रुपये तक के निचले स्तर पर होगा. प्रीमियम इकनॉमी श्रेणी में किराया 2,099 रुपये होगा. यह पेशकश सीमित अवधि के लिए है. विस्तारा ने बयान में कहा कि 48 घंटे की ‘फ्रीडम टू फ्लाई’ बिक्री पेशकश में इकनॉमी श्रेणी का किराया 799 रुपये से शुरू होगा. प्रीमियम इकनॉमी श्रेणी के लिए यह 2,099 रुपये से शुरू होगा. इस रियायती किराये की पेशकश के तहत टिकटों की बुकिंग सोमवार मध्यरात्रि से खुलकर 9 अगस्त को रात 11:59 बजे तक की जा सकेगी.

पेशकश के तहत इस साल 23 अगस्त से अगले साल 19 अप्रैल तक यात्रा की जा सकेगी. एयरलाइन ने कहा है कि ताजा रियायती पेशकश के तहत यात्री लोकप्रिय गंतव्यों मसलन गोवा, पोर्ट ब्लेयर, लेह (लद्दाख), जम्मू, श्रीनगर, कोच्चि, गुवाहाटी, अमृतसर और भुवनेश्वर के लिए यात्रा की योजना पहले से बना सकते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com