अगले महीने विजय माल्या के गोवा स्थित विला की नीलामी कर सकते हैं बैंक

अगले महीने विजय माल्या के गोवा स्थित विला की नीलामी कर सकते हैं बैंक

विजय माल्या की फाइल तस्वीर

मुंबई:

किंगफिशर एयरलाइंस की संपत्तियों की बिक्री के कई प्रयास विफल होने के बाद अब बैंक लंबे समय से ठप इस एयरलाइन की गोवा में एक प्रमुख संपत्ति किंगफिशर विला की नीलामी करने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए आरक्षित मूल्य 85 करोड़ रुपये होगा.

सूत्रों ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में बैंक अगले कुछ दिन में एयरलाइन की संपत्ति की नीलामी के लिए सार्वजनिक नोटिस निकाल सकते हैं. एक सूत्र ने कहा कि कंडोलिम में संपत्ति का इस्तेमाल कभी माल्या द्वारा खर्चीला पार्टियां देने के लिए किया जाता था.

सूत्र ने कहा कि इस संपत्ति की नीलामी अगले महीने के मध्य में की जा सकती है. इसके लिए आरक्षित मूल्य 85 करोड़ रुपये के करीब होगा. यूनाइटेड स्पिरिट्स के साथ लंबे समय तक चले विवाद के बाद बैंकों को मई में यह विला मिली थी.

इस विला का स्वामित्व यूनाइटेड ब्रूवरीज होल्डिंग्स के पास था. कर्ज लेने के लिए किंगफिशर एयरलाइंस ने 2010 में इसे एसबीआई की अगुवाई में 17 बैंकों के गठजोड़ के पास गिरवी रखा था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com