वाशिंगटन: अमेरिका और चीन एक-दूसरे के खिलाफ शुल्क नहीं लगाने पर सहमत हो गये हैं. अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन नूचि ने इसकी जानकारी दी. नुचिन ने ऐसे समय पर इसकी पुष्टि की है जब एक दिन पहले ही चीन और अमेरिका के बीच व्यापार घाटे को कम करने पर समझौता हुआ है.
नुचिन ने फॉक्स न्यूज से कहा, ‘‘हमने काफी महत्वपूर्ण प्रगति की है और एक रूपरेखा पर सहमत हुए हैं. हम रूपरेखा को क्रियान्वयित करते हुए शुल्क लगाने के काम को रोकने पर सहमत हुए हैं. ’’
इससे पहले चीन के उप-प्रधानमंत्री लियु ही ने घोषणा की थी कि दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ शुल्क लगाने से पीछे हटने पर सहमत हो गये हैं. चीन के उप-प्रधानमंत्री एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ इस सप्ताह अमेरिका गये थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)