यह ख़बर 30 नवंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

एसएंडपी ने अमेरिका के प्रमुख बैंकों की रेटिंग घटाई

खास बातें

  • रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने सिटीग्रुप, गोल्डमैन साक्स, वेल्स फरगो, जेपी मोर्गनचेज, मोर्गन स्टेनली व बैंक ऑफ अमेरिका सहित प्रमुख अमेरिकी बैंकों की रेटिंग घटा दी है।
वाशिंगटन:

रेटिंग एजेंसी स्टेंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) ने सिटीग्रुप, गोल्डमैन साक्स, वेल्स फरगो, जेपी मोर्गनचेज, मोर्गन स्टेनली व बैंक ऑफ अमेरिका सहित प्रमुख अमेरिकी बैंकों की रेटिंग घटा दी है। एजेंसी का कहना है कि बैंकों के लिए नए रेटिंग मानदंड अपनाने की प्रक्रिया में यह कदम उठाया गया है इसके तहत दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में से 37 की रेटिंग की समीक्षा की गई है। एसएंडपी ने लगभग एक साल के अध्ययन के बाद रेटिंग को आसान बनाने के लिए संशोधित मानदंडों की घोषणा पिछले सप्ताह की थी। इन बदलावों के तहत निवेश बैंकों से जुड़े जोखिम, बैंकों द्वारा वित्तपोषण, उनके पूंजी मानक आदि का फिर से मूल्यांकन किया गया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com