अरहर के बाद उड़द दाल के दाम भी आसमान पर, 160 रुपये प्रति किलोग्राम हुई

अरहर के बाद उड़द दाल के दाम भी आसमान पर, 160 रुपये प्रति किलोग्राम हुई

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

अरहर दाल के बाद अब उड़द दाल आम आदमी के लिए नया सिरदर्द बन गई है। लंबे वक्त बाद जब अरहर की कीमतें घटने लगी हैं, वहीं उड़द दाल महंगी हो रही है। इसकी कीमतें अब दिल्ली के बाजारों में अरहर को टक्कर देती दिख रही हैं।

अरहर दाल के दाम में 20 रुपये किलोग्राम की गिरावट
दिल्ली की संसद से महज एक किलोमीटर दूर साउथ एवेन्यू की इस दुकान से कई नेताओं के घर का सौदा जाता है। पता नहीं, उन्हें मालूम है या नहीं कि वे संसद में अरहर पर सवाल पूछते रहे, उड़द उनके हाथ से निकल गई। दिल्ली के खुदरा बाजार में पिछले बीस दिनों में उड़द दाल 20 रुपये प्रति किलो तक महंगी हो गई है। 20 दिन पहले कीमत 140 रुपये प्रति किलो थी जो अब बढ़कर 160 रु प्रति किलो हो गई है। इस दौरान अरहर दाल 180 रुपये प्रति किलो से घटकर 160 रुपये प्रति किलो के रेट पर बिक रही है। यानी खुदरा बाजार में उड़द दाल अब अरहर को टक्कर देती दिख रही है।

साउथ एवेन्यू में पिछले चार दशक से किराने की दुकान चला रहे अशोक खुराना कहते हैं जब तक नई फसल बाजार नहीं पहुंचती, कीमतें ऊंची बनी रहेंगी।

आम लोग दाल के बिना काम चलाने को मजबूर
दरअसल खाद्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 15 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच उड़द दाल 9 शहरों में 5 रुपये या उससे ज्यादा महंगी हुई है। लोग कहते हैं, उनके लिए दाल खरीदना अब भी मुश्किल हो रहा है। दक्षिणी दिल्ली की जमरूदपुर कॉलोनी निवासी निर्मला देवी कहती हैं, "पहले हम 2 किलो तक दाल खरीदते थे, अब आधा किलो खरीदते हैं। कभी-कभी एक पाव भी खरीदते हैं। अब घर में हर रोज दाल नहीं बनती है।" जमरूदपुर निवासी यशपाल सिंह कहते हैं कि अमीर लोगों पर दाल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का असर नहीं पड़ता है लेकिन गरीब के लिए 100 रुपये किलो रेट भी काफी महंगा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नई फसल आने तक बढ़े रहेंगे दाम
उधर दालें महंगी होने से किराना दुकानदार भी निराश हैं। जमरूदपुर में किराना दुकानदार विजय गोयल कहते हैं जब से दालें महंगी हुई हैं उनकी ब्रिक्री 25 फीसदी से 30 फीसदी तक घट गई है। मुश्किल यह है कि जब तक दाल की नई फसल बाजार में नहीं पहुंचतीं, कीमतें ऊंची बनी रहेंगी।