टैक्स चोरों के नाम बताओ, 15 लाख तक का इनाम पाओ

टैक्स चोरों के नाम बताओ, 15 लाख तक का इनाम पाओ

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने घोषणा की है कि ऐसे निर्धारितों के बारे में कार्रवाई-योग्य सूचना देने वाले मुखबिरों को 15 लाख रुपये तक का इनाम दिया जाएगा, जिन पर सरकार का विशाल टैक्स और धन बकाया है।

विभाग ने पिछले हफ्ते देश भर में अपने सभी दफ्तरों को नए निर्देशों की एक सीरीज जारी की, जिसमें कहा गया है कि अगर कोई शख्स किसी घोषित डिफॉल्टर के खिलाफ भरोसेमंद सूचना देता है, तो उनसे वसूले गए टैक्स का 10 प्रतिशत खबर करने वालों को इनाम में दिया जाएगा, लेकिन इनाम की यह रकम 15 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नए दिशा-निर्देशों के अनुसार सूचना देने वालों की शिनाख्त गुप्त रखी जाएगी। कुछ मामलों में कानून के तहत जरूरी होने पर उनकी शिनाख्त सार्वजनिक की जा सकती है। उन्हें तथ्यों और दस्तावेजों के समर्थन के साथ सूचना देनी होगी।