यह ख़बर 12 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

औद्योगिक देशों में घटी बेरोजगारी की दर

खास बातें

  • कई विकसित देशों में बेरोजगारी की दर धीरे-धीरे घट रही है। 2008 की मंदी के बाद संभवत: पहली बार बेरोजगारी का आंकड़ा नीचे आ रहा है।
लंदन:

कई विकसित देशों में बेरोजगारी की दर धीरे-धीरे घट रही है। 2008 की वैश्विक मंदी के बाद संभवत: पहली बार बेरोजगारी का आंकड़ा नीचे आ रहा है। पेरिस के आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) के ताजा आकड़ों के अनुसार फरवरी में क्षेत्र में बेरोजगारी की दर घटकर 8.2 प्रतिशत पर आ गई है। यह लगातार चौथा माह है जब बेरोजगारी का आंकड़ा नीचे आया है। ओईसीडी विकसित औद्योगिक देशों का समूह है और इसके सदस्यों में अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, और फ्रांस जैसे 20 से अधिक औद्योगिक देश शामिल हैं। वैश्विक अर्थव्यवस्था में ओईसीडी के देशों की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत की है। जनवरी में ओईसीडी क्षेत्र में बेरोजगारी की दर 8.3 प्रतिशत रही थी। पूरे साल के दौरान इस क्षेत्र की बेरोजगारी की दर लगभग 8.5 प्रतिशत रही है। यूरो क्षेत्र में बेरोजगारी की दर दिसंबर, 2009 के बाद पहली बार एक अंक यानी 9.9 प्रतिशत पर आ गई है। यूरो क्षेत्र के देशों में एक ही मुद्रा यूरो का इस्तेमाल होता है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com