ADVERTISEMENT

UIDAI ने एयरटेल को 31 मार्च तक आधार आधारित सत्यापन की अनुमति दी

आधार संख्या जारी करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने भारती एयरटेल को अपने मोबाइल उपभोक्ताओं का आधार आधारित सत्यापन करने की छूट कुछ और समय के लिए दे दी है. कंपनी आगामी 31 मार्च तक बायोमीट्रिक पुनर्सत्यापन के लिए दी गई है.
NDTV Profit हिंदीNDTVKhabar News Desk
NDTV Profit हिंदी08:39 PM IST, 11 Jan 2018NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

आधार संख्या जारी करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने भारती एयरटेल को अपने मोबाइल उपभोक्ताओं का आधार आधारित सत्यापन करने की छूट कुछ और समय के लिए दे दी है. कंपनी आगामी 31 मार्च तक बायोमीट्रिक पुनर्सत्यापन के लिए दी गई है.

यह भी पढ़ें - UIDAI ने एयरटेल को 10 जनवरी तक सशर्त ई-केवाईसी सत्यापन की मंजूरी दी

उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण ने पिछले महीने एयरटेल को 10 जनवरी तक यह सुविधा उपयोग करने की मंजूरी दी थी. पर इसके साथ शर्त थी कि वह अपने उन ग्राहकों की एलपीजी सब्सिडी की वह राशि वापस करे जो उनकी बिना स्पष्ट सहमति के एयरटेल पेमेंट बैंक में चली गयी थी. यह राशि 138 करोड़ रुपये बनती थी. इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि एयरटेल पेमेंट बैंक के आधार से ई-केवाईसी सत्यापन करने पर प्राधिकरण की रोक फिलहाल जारी रहेगी. यह रोक अंतिम जांच पूरी हो जाने और ऑडिट रपट आ जाने तक रहेगी.

इस संबंध में संपर्क किए जाने पर एयरटेल के प्रवक्ता ने बताया, ‘हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि प्राधिकरण ने भारती एयरटेल को 31 मार्च 2018 तक आधार आधारित ई-केवाईसी सत्यापन की मंजूरी दे दी है. इसका अनुपालन प्राधिकरण द्वारा तय किए गए नियमों के आधार पर ही किया जाना है.’ गौरतलब है कि एयरटेल और एयरटेल पेमेंट बैंक से आधार उपयोग की सुविधा उस वक्त छीन ली गई थी जब कंपनी ने अपने मोबाइल ग्राहकों की सहमति के बिना उनके एयरटेल पेमेंट बैंक में खाते खोल दिए थे और करोड़ों रुपये की सब्सिडी कथित तौर पर इस खाते में डाल दी थी.

यह भी पढ़ें - यूआईडीएआई ने एयरटेल, एयरटेल पेमेंट्स बैंक का ई-केवाईसी लाइसेंस निलंबित किया

सरकार ने इस पर त्वरित कार्रवाई की और प्राधिकरण ने कंपनी के आधार आधारित ई-केवाईसी सुविधा के उपयोग पर रोक लगा दी. बाद में ग्राहकों की सुविधा और उच्चतम न्यायालय के मोबाइल सिम सत्यापन की 31 मार्च 2018 की तय सीमा को देखते हुए प्राधिकरण ने 21 दिसंबर को एयरटेल को कड़े प्रावधानों के साथ 10 जनवरी तक मोबाइल ग्राहकों का आधार सत्यापन कराने की मंजूरी प्रदान की थी. इसे आज बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है.

VIDEO: एयरटेल ने किया देश भर में फ्री रोमिंग का ऐलान

(इनपुट भाषा से)

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT