खास बातें
- तृणमूल कांग्रेस उम्मीद करती है कि कांग्रेस रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी को हटाने के संबंध में अपने ‘वचन’ का पालन करे जबकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि रेलवे किसी की जागीर नहीं है।
कोलकाता/नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस उम्मीद करती है कि कांग्रेस रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी को हटाने के संबंध में अपने ‘वचन’ का पालन करे जबकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि रेलवे किसी की जागीर नहीं है।
तृणमूल कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का यह विचार है कि कांग्रेस नेतृत्व और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें भरोसा दिया है कि त्रिवेदी को शुक्रवार को आम बजट पेश किए जाने के दो दिन के भीतर अन्य पार्टी मनोनीत मुकुल राय से बदल दिया जाएगा।
सूत्रों ने कहा कि ममता ने इसके लिए कोई अंतिम समयसीमा तय नहीं की है लेकिन वह चाहेंगी कि रेलमंत्री को सोमवार तक बदल दिया जाए।
उधर, त्रिवेदी ने राजधानी दिल्ली में स्थित अपने आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘मैं अपने मंत्रालय से चिपके रहना नहीं चाहता लेकिन वहां से भागना भी नहीं चाहता। प्रधानमंत्री को त्यागपत्र पर निर्णय करना है। मंत्रालय में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। रेलवे किसी की जागीर नहीं है।’