यह ख़बर 21 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

ट्रिलियन डालर बाजार पूंजीकरण क्लब में लौटा भारत

खास बातें

  • बीएसई के सेंसेक्स में 510 अंक की मजबूती के चलते भारत ने ट्रिलियन डॉलर शेयर बाजारों वाले देशों की सूची में आज फिर स्थान पा लिया।
मुंबई:

बीएसई के सेंसेक्स में 510 अंक की मजबूती के चलते भारत ने ट्रिलियन डॉलर शेयर बाजारों वाले देशों की सूची में आज फिर स्थान पा लिया। सेंसेक्स में उछाल से उसका बाजार पूंजीकरण बढ़कर 1.02 ट्रिलियन हो गया। स्टाक तथा रुपये के मूल्य में मजबूती के चलते भारतीय बाजार का कुल आकार 53,79,250.96 करोड़ रुपये (1,024.62 अरब डॉलर) हो गया। हालांकि भारतीय बाजार का आकार ट्रिलियन डॉलर के स्तर से मामूली ऊपर है ओर रुपये या स्टाक मूल्य में लगभग 2.4 प्रतिशत की गिरावट ही भारत को एक बार फिर इन देशों के क्लब से अलग कर सकती है। बुधवार को कारोबार में बाजार को अपने कुल मूल्य में लगभग 1.19 लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ। उल्लेखनीय है कि डालर के मुकाबले रुपये में गिरावट और शेयर मूल्यों में लगातार गिरावट से बंबई शेयर बाजार का पूंजीकरण कल ट्रिलियन डालर यानी एक हजार अरब डालर से घटकर 994.97 अरब डॉलर रह गया था। ट्रिलियन डालर के शेयर बाजार वाले देशों में अब भारत सहित कुल 14 देश हैं जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ब्राजील, आस्ट्रेलिया, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, चीन, जापान, स्पेन, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और फ्रांस शामिल हैं। भारतीय शेयर बाजार ने पहली बार ट्रिलियन डालर का तमगा करीब साढ़े चार साल पहले 28 मई, 2007 को हासिल किया था, लेकिन एक साल बाद एक जुलाई, 2008 को यह तमगा उसके हाथ से निकल गया। इसके एक साल बाद 3 जून, 2009 को भारत ने फिर से यह तमगा हासिल कर लिया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com