यह ख़बर 26 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद धारणा में सकारात्मक बदलाव : भारतीय सीईओ

फाइल फोटो

वाशिंगटन:

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सीईओ प्रतिनिधिमंडल ने वॉशिंगटन में कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद देश में धारणा में काफी बदलाव हुआ है और सकारात्मकता का माहौल है।

सीआईआई के इस प्रतिनिधिमंडल ने मोदी सरकार के पहले बजट को दूरदृष्टि वाला बताया।

सीआईआई के भारतीय सीईओ के प्रतिनिधिमंडल ने कल यहां एक कार्यक्रम में श्रोताओं से बातचीत में हालिया चुनाव में भाजपा के भारी बहुमत के साथ विजय के बाद भारत में आम जनता और उद्योगों की उम्मीदों में आए सकारात्मक बदलाव के बारे में बताया।

सीआईआई अध्यक्ष अजय श्रीराम ने हाल के चुनावों की अनोखी प्रकृति का ब्यौरा दिया जिसमें भाजपा केवल आर्थिक वृद्धि एवं विकास के चुनावी प्रचार वायदे के आधार पर ही सत्ता में आई। हालिया चुनाव भारत के युवा लोगों की आकांक्षाओं को व्यक्त करता है।

वर्ष 2014.15 के वाषिर्क बजट को दूरदृष्टि वाला बताते हुए श्रीराम ने भारत में व्यवसाय करने के तरीकों को आसान बनाने की नई सरकार की सक्रियता की सराहना की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, भारत में सफलता, नेतृत्व, सोचने के तरीके में बदलाव, दर्शन और काम करने से मिलेगी। अपने वक्तत्व में सीआईआई के महानिदेशक चन्द्रजीत बनर्जी ने सरकार की दूरदृष्टि और विशेषकर उद्योग जगत से आने वाले नए विचारों एवं सोच की ग्राह्यता की प्रशंसा की।