सोशल मीडिया पर हवाई यात्रियों के लिए प्रतियोगिता, जीतो सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली का टिकट

सोशल मीडिया पर हवाई यात्रियों के लिए प्रतियोगिता, जीतो सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली का टिकट

वाशिंगटन:

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने 2 दिसंबर से एयर इंडिया द्वारा नई दिल्ली से लोकप्रिय प्रौद्योगिकी शहर के लिए के लिए पहली उड़ान शुरू करने के मौके पर सोशल मीडिया पर 'नॉन-स्टाप एयर इंडिया' शीर्षक से एक प्रतिस्पर्द्धा आयोजित की है।

इस प्रतिस्पर्द्धा में एयर इंडिया और उसकी सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सेवा के बारे में पांच सवाल पूछे गए हैं। एसएफओ के जनसंपर्क निदेशक चार्ल्स शुलर ने कहा, "यह नई सेवा महत्वपूर्ण है और यह अमेरिका के पश्चिमी तट से भारत के लिए पहली सीधी उड़ान होगी, जिससे यात्रा में लगने वाला काफी समय बचेगा..."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एसएफओ की विज्ञप्ति में कहा गया है कि कि इस प्रतिस्पर्द्धा के जरिये प्रतिभागियों को एयर इंडिया के विमान की नई दिल्ली तक वापसी की उड़ान का इकोनॉमी टिकट हासिल करने का मौका मिलेगा।