टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) टोयोटा मोटर और किर्लोस्कर ग्रुप का ज्वॉइंट वेंचर है.
नई दिल्ली: Vikram Kirloskar Death: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर (Vikram Kirloskar) का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. उन्होंने 64 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. जानकारी के मुताबिक, किर्लोस्कर को मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया. वह इस दुनिया को अलविदा कहने के साथ ही अपनी पत्नी गीतांजलि किर्लोस्कर (Geetanjali Kirloskar) और बेटी मानसी किर्लोस्कर (Manasi Kirloskar) को पीछे छोड़ गए हैं.
मोटर वाहन निर्माता कंपनी ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है. कंपनी ने ट्वीट कर लिखा, हमें किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोस्कर (Vikram S Kirloskar) के 29 नवंबर 2022 को असामयिक निधन की सूचना देते हुए अत्यंत दुख हो रहा है.
इसके साथ ही कंपनी की ओर से इस दुख की घड़ी में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया गया. कंपनी ने बताया कि उन्हें बुधवार दोपहर एक बजे बेंगलुरु के हेब्बल शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) कई तरह के वाहनों की बिक्री करती है. यह जापान के ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टोयोटा मोटर और किर्लोस्कर ग्रुप का ज्वॉइंट वेंचर है.
विक्रम किर्लोस्कर किर्लोस्कर सिस्टम्स लिमिटेड (Kirloskar Systems Limited) के चेयरमैन और एमडी थे. इसके साथ ही वह 2019 से 2020 तक भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष भी थे. वह किर्लोस्कर ग्रुप (Kirloskar Group) की चौथी पीढ़ी में कंपनी की कमान संभाल कर रहे थे.
उन्हें आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर 25 नवंबर, 2022 को मुंबई में एक प्रोग्राम में भाग लेते हुए देखा गया था. इस दौरान वह टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova HyCross) के लॉन्चिंग प्रोग्राम में भाग लेने पहुंचे थे.