इस निवेश के तहत राज्य में इंजीनियरिंग सेक्टर में 2,500 और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 1,000 लोगों को रोजगार मिलेगा.
हैदराबाद: ट्रेडिशनल एंड न्यू एनर्जी इंडस्ट्री को एनर्जी प्रदान करने वाली फ्रांसीसी अमेरिकी तेल और गैस की दिग्गज कंपनी टेक्निपएमएफसी (TechnipFMC) तेलंगाना में 15 करोड़ डॉलर (1,250 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी. तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एवं उद्योग मंत्री के टी रामाराव (K T Rama Rao) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
टी रामाराव (K T Rama Rao) ने अपने ट्वीट में कहा कि यह निवेश सॉफ्टवेयर ग्लोबल डिलीवरी सेंटर और इंजीनियरिंग मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की स्थापना के लिए किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे $650M (5,400 करोड़ रुपये) का निर्यात मूल्य हासिल होगा, जो हैदराबाद के लिए एक बड़ा बढ़ावा है और शहर की क्षमता का प्रमाण है.
टी रामाराव राज्य में निवेश लाने के लिए इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं. इस निवेश के तहत राज्य में इंजीनियरिंग सेक्टर में 2,500 और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 1,000 लोगों को रोजगार मिलेगा.