यह ख़बर 05 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

तकनीकी खामी के चलते कुआलालंपुर में उतारा गया एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर को

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

सिडनी से दिल्ली की उड़ान भर रहे एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान के कॉकपिट पैनलों में सॉफ्टवेयर संबंधी समस्या आने के बाद इसे आपात स्थिति में कुआलालंपुर में उतारा गया। विमान में 215 लोग सवार थे।

एयरलाइन के सूत्रों ने कहा कि बोइंग 787 के पायलटों ने उस वक्त पैनल में दिक्कत देखी जब यह मलेशिया के ऊपर उड़ान भर रहा था। उन्होंने तत्काल कुआलालंपुर यातायात नियंत्रण को सूचित किया और उतरने की इजाजत मांगी।

उन्होंने कहा कि विमान को सामान्य तरीके से उतार लिया गया। उड़ान संख्या एआई-301 मेलबर्न के रास्ते सिडनी से दिल्ली आ रही थी।

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि सभी यात्रियों को कुआलालंपुर में होटल में ठहराया गया है।

कुआलालंपुर में ड्रीमलाइनर के इंजीनियर मौजूद नहीं होने के चलते हांगकांग से इंजीनियरों को बुलाया गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि विमान के चालक दल की उड़ान कार्य अवधि समाप्त होने के कारण भारत से कॉकपिट और केबिन क्रू के एक दल को बुलाया जा रहा है और विमान कल शाम तक यहां पहुंच सकता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान को पिछले साल जनवरी से करीब चार महीने तक खड़ा करने के बाद से सिलसिलेवार दिक्कतें सामने आ रहीं हैं।