टीसीएस का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 5.2 फीसदी बढ़कर 9,478 करोड़ रुपये रहा

देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा (information technology service) कंपनी का परिचालन से संचयी राजस्व वार्षिक आधार पर 16.2 प्रतिशत बढ़कर 52,758 करोड़ रुपये हो गया.टीसीएस (TCS) ने एक रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए आठ रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है.

टीसीएस का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 5.2 फीसदी बढ़कर 9,478 करोड़ रुपये रहा

टीसीएस का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 9,478 करोड़ रुपये का है.

मुंबई:

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का संचयी शुद्ध लाभ 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में वार्षिक आधार पर 5.2 फीसदी बढ़कर 9,478 करोड़ रुपये पहुंच गया. इस दौरान देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा (information technology service) कंपनी का परिचालन से संचयी राजस्व वार्षिक आधार पर 16.2 प्रतिशत बढ़कर 52,758 करोड़ रुपये हो गया. टीसीएस ने एक रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए आठ रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है. टीसीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा, ‘हम नए वित्त वर्ष की शुरुआत मजबूत रुख के साथ कर रहे हैं. हमने चौतरफा वृद्धि हासिल की है और हमें सभी क्षेत्रों में मजबूत सौदे मिले हैं.'

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘बातचीत के तहत वर्तमान में सौदे और जो सौदे हो चुके हैं, दोनों मजबूत बने हुए हैं, लेकिन व्यापक-आर्थिक अनिश्चितताओं को देखते हुए हम सतर्क हैं. हमारी नई संगठन संरचना अच्छी तरह से व्यवस्थित हो गई है, और हमें अपने ग्राहकों के करीब ला रही है.'

गोपीनाथन कहा कि टीसीएस प्रौद्योगिकी खर्च में तेजी और वृद्धि की गति को लेकर आश्वस्त है. कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी समीर सेकसरिया ने कहा कि लागत प्रबंधन के नजरिए से यह तिमाही चुनौतीपूर्ण रही है. उन्होंने कहा, ‘पहली तिमाही में 23.1 प्रतिशत का हमारा परिचालन मार्जिन हमारे वार्षिक वेतन वृद्धि, प्रतिभा प्रबंधन की उच्च लागत और यात्रा खर्चों के सामान्य होने को दर्शाता है. हालांकि, हमारी लंबी अवधि की लागत संरचना और सापेक्ष प्रतिस्पर्धात्मकता पहले जैसी है, जो हमें लाभदायक वृद्धि पथ पर आगे बढ़ाने के लिहाज से अच्छी स्थिति में लाती है.'

ये भी पढ़ें: 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

"महाराष्‍ट्र कांग्रेस के हाल के मामलों पर हाईकमान नाराज": NDTV से बोले कांग्रेस नेता नसीम खान | पढ़ें