वैश्विक बाजारों में उतार चढ़ाव के चलते घरेलू शेयर बाजारों में मिला जुला कारोबार

वैश्विक बाजारों में उतार चढ़ाव के चलते घरेलू शेयर बाजारों में मिला जुला कारोबार

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

सितंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को बढ़ाने के संकेतों के बीच वैश्विक उतार-चढ़ाव के चलते में बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार के दौरान 71.49 अंक चढ़ा.

इसके अलावा थोक मुद्रास्फीति के जुलाई में 23 महीने के उच्चतम स्तर 3.55 प्रतिशत पर रहने से वृहत-आर्थिक डाटा कमजोर पड़ा और इससे बाजार के घरेलू रुझान प्रभावित हुए.

फेडरल रिजर्व के अधिकारी द्वारा सितंबर में ब्याज दर बढ़ाए जाने की संभावनाओं के बीच एशियाई बाजारों में उतार-चढ़ाव का मिलाजुला रूख देखने को मिला. बीएसई के तीस शेयरों का मानक सेंसेक्स 71.49 अंक यानी 0.25 प्रतिशत चढ़कर 28,136.10 अंक पर रहा. इसी तरह एनएसई का निफ्टी 15.05 अंक या 0.17 प्रतिशत सुधरकर 8,657.60 अंक पर आ गया.

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com