सुरेश प्रभु ने कहा- अगले दस वर्षों में 41,000 करोड़ रुपये बचाएगा रेलवे

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को कहा कि सौर उर्जा उत्पादन तथा विद्युतीकरण के बल पर आगामी दस वषरें में रेलवे उर्जा लागत पर 41,000 करोड़ रुपये बचाएगा.

सुरेश प्रभु ने कहा- अगले दस वर्षों में 41,000 करोड़ रुपये बचाएगा रेलवे

प्रतीकात्मक तस्वीर

गुवाहाटी:

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को कहा कि सौर उर्जा उत्पादन तथा विद्युतीकरण के बल पर आगामी दस वषरें में रेलवे उर्जा लागत पर 41,000 करोड़ रुपये बचाएगा. प्रभु ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘अगले दस वर्षों में रेलवे उर्जा क्षेत्र में 41,000 करोड़ रुपये की बचत करेगा. विद्युतीकरण से जरिए डीजल उपभोग कम होगा.

सौर उत्पादन पर्यावरण के लिहाज से भी फायदेमंद है.’’ रेल मंत्री ने बताया कि अब तक पूरे देश में महज 42 फीसदी रेलवे ट्रैक बिजली आधारित हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अगले पांच वर्षों में यह संख्या दोगुनी हो जाएगी.’’ उन्होंने कहा कि रेलवे का आगामी वर्षों में देशभर में 1,000 मेगावॉट सौर उर्जा उत्पादन का लक्ष्य है.

 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com