खास बातें
- सुप्रीम कोर्ट ने 2-जी मामले में आरोपी बनाए गए संजय चंद्रा और विनोद गोयनका की जमानत याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी किया है।
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने 2-जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में आरोपी बनाए गए यूनिटेक के संजय चंद्रा और डीबी रिएलिटी के विनोद गोयनका की जमानत याचिका पर केंद्रीय जांच ब्यूरो को नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति जीएस सिंघवी और एचएल दत्तू की दो सदस्यीय खंडपीठ ने सीबीआई को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर इसका जवाब देने को कहा है। चंद्रा और गोयनका की तरफ से उनके अधिवक्ता राम जेठमलानी और मुकुल रोहतगी अदालत में प्रस्तुत हुए। उन्होंने 23 मई को उच्च न्यायालय द्वारा जारी किए गए आदेश को चुनौती दी है। न्यायलय ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था। यचिकाकर्ताओं ने कहा कि संविधान की धारा 21 के तहत जमानत पाना उनका मौलिक अधिकार है।