खास बातें
- सीमित आपूर्ति के बीच फुटकर और थोक उपभोक्ताओं की मांग बढ़ने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली थोक बाजार में चीनी की कीमतों में 50रु क्विंटल की तेजी आई।
नई दिल्ली: सीमित आपूर्ति के बीच फुटकर और थोक उपभोक्ताओं की मांग बढ़ने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली थोक बाजार में चीनी की कीमतों में 50रु क्विंटल की तेजी आई।
बाजार सूत्रों के अनुसार सीमित आपूर्ति के बीच गर्मी का मौसम शुरू होने से मांग में तेजी आने से थोक बाजार में चीनी की कीमतों में तेजी आई। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चीनी निर्यात की अनुमति दिये जाने से चीनी की कीमतों में उछाल आया।
चीनी तैयार एम 30 के भाव 3125-3250 से बढ़कर 3150-3300 और एस 30 के भाव 25 रु की तेजी के साथ सप्ताहांत में 3125-3250 रु क्विंटल बंद हुये। मिल डिलीवरी एम 30 और एस 30 के भाव क्रमश: 2925-3150 और 2900-3125 से बढ़कार सप्ताहांत में क्रमश: 2950-3175 और 2925-3150 रु क्विंटल बंद हुये।
मिलगेट चीनी असमोली और तितावी के भाव 30रु की तेजी के साथ क्रमश: 3160 और 3090 रु क्विंटल बंद हुये। मवाना के भाव 40 रु चढ़कर 3110 और खतौली के भाव 20 रु की तेजी के साथ 3095 रु क्विंटल बंद हुये। मोरना और सकौती के भाव 20 रु की तेजी के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 3020 और 3010 रु क्विंटल बंद हुये।