टाटा नैनो के साणंद संयंत्र में हड़ताल खत्म, आज से काम शुरू

टाटा नैनो के साणंद संयंत्र में हड़ताल खत्म, आज से काम शुरू

अहमदाबाद:

गुजरात के साणंद में मंगलवार को टाटा नैनो के संयंत्र में एक महीने से हड़ताल पर गए श्रमिकों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है और बुधवार से फिर काम शुरू करने का निर्णय लिया है।

यह निर्णय श्रम विभाग के अधिकारियों, टाटा मोटर्स के शीर्ष प्रबंधन और श्रमिकों के प्रतिनिधियों के बीच मंगलवार को लगातार चली बैठक के बाद किया गया।

टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह 26 में से 13 श्रमिकों का निलंबन रद्द करेगी और बाकी विषयों पर निर्णय कंपनी द्वारा जांच कराए जाने के बाद किया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)