Stock Market: सेंसेक्स 268 और निफ्टी में 85 अंकों का उछाल

बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 268.31 अंक की बढ़त के साथ 65,923.46 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.1 अंक के लाभ से 19,779.10 अंक पर कारोबार कर रहा था.

Stock Market: सेंसेक्स 268 और निफ्टी में 85 अंकों का उछाल

शेयर बाजार में तेजी का रुख....

Stock Market: वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को दो दिन की गिरावट के बाद बढ़त के साथ खुले. रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 268.31 अंक की बढ़त के साथ 65,923.46 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.1 अंक के लाभ से 19,779.10 अंक पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस के शेयर लाभ में थे.  वहीं लार्सन एंड टुब्रो, मारुति, नेस्ले और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को लाभ के साथ बंद हुए थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.96 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 645.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)