यह ख़बर 06 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बाजार में चुनाव पूर्व रैली, सेंसेक्स 21,513 के उच्चतम स्तर पर बंद

मुंबई:

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को भी तेजी का दौर बना रहा और बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 237 अंकों के उछाल के साथ 21,513 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 72 अंकों के उछाल के साथ 6,401 पर पहुंच गया। इससे पूर्व सेंसेक्स ने दिन के कारोबार में 21,492 के स्तर को छूते ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने दोपहर के कारोबार में 21,492.49 के नए शिखर को छुआ। इससे पहले का ऐतिहासिक ऊंचा स्तर 21,483.74 को सेंसेक्स ने नौ दिसंबर 2013 को छुआ था।

सेंसेक्स सुबह 21,336.32 पर खुला था। इस दौरान बैंकिंग, पूंजीगत वस्तु, तेल एवं गैस और धातु सेक्टरों में जोरदार लिवाली दिखी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी इस दौरान 61.45 अंकों की तेजी के साथ 6,390.10 पर कारोबार करता देखा गया।