Stock Market: अगले सप्ताह मुद्रास्फीति के आंकड़ों, तिमाही नतीजों और वैश्विक रुख से तय होगी शेयर बाजार की चाल

Stock Market Trends: इस सप्ताह एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान जिंक, टाटा कॉफी और टाटा कम्युनिकेशंस जैसी कुछ बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे भी घोषित करने वाली हैं.

Stock Market: अगले सप्ताह मुद्रास्फीति के आंकड़ों, तिमाही नतीजों और वैश्विक रुख से तय होगी शेयर बाजार की चाल

Stock Market Trend: शेयर  बाजार की निगाह कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों पर रहेगी.

नयी दिल्ली:

Stock Market Trends: होलसेल प्राइस इंडेक्स (Wholesale Price iIndex) आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों, वैश्विक रुख और विदेशी फंड की गतिविधियों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. इसके अलावा निवेशकों की निगाह कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) के उतार-चढ़ाव और अमेरिकी डॉलर  (US Dollar) के मुकाबले रुपये (Rupee Rate) के रुख पर भी रहेगी. आपको बता दें कि सोमवार, 17 अप्रैल को होलसेल प्राइस इंडेक्स यानी डब्ल्यूपीआई (WPI) धारित मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी किए जाएंगे. वहीं, इस सप्ताह एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान जिंक, टाटा कॉफी और टाटा कम्युनिकेशंस जैसी कुछ बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे भी घोषित करने वाली हैं.

मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों का रुख, घरेलू और वैश्विक स्तर पर वृहद आर्थिक आंकड़े, कच्चे तेल की कीमतें और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल इस सप्ताह बाजार की दिशा तय करेगी.''रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष-तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘कंपनियों के तिमाही नतीजों तथा वैश्विक बाजार के रुख पर सभी की निगाह रहेगी. सोमवार को बाजार इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक के तिमाही नतीजों पर प्रतिक्रिया देगा.'' स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौर ने कहा, ‘‘दुनिया के बाजारों की चाल से स्थानीय बाजार की धारणा तय होगी. वहीं, बाजार की निगाह कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों पर रहेगी.''

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने शनिवार को मार्च में समाप्त तिमाही के नतीजे घोषित किए. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी एवं अंतिम तिमाही के दौरान बैंक का नेट प्रॉफिट 20.6 प्रतिशत बढ़कर 12,594.47 करोड़ रुपये रहा है. जबकि इन्फोसिस ने गुरुवार को चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए, जो उम्मीद के अनुकूल नहीं रहे हैं. अगले वित्त वर्ष में कंपनी ने रेवेन्यू में चार से सात प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया है, जो काफी कमजोर है.

इस सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 598.03 अंक या 0.99 प्रतिशत चढ़ गया. शुक्रवार को अम्बेडकर जयंती के मौके पर शेयर बाजार बंद था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com